मकर संक्रांति
मकर संक्रांति के पावन दिन पर,
सुख समृद्धि की बधाई हम देते हैं ।
धन समृद्धि के साथ खुशियों का समावरण,
सबको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं ।
हमारे घरों में तिल के बेलों की धूप,
और सुखद खाने की सुगंध की धूप ।
सबको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं,
और इस पावन त्यौहार को मनाते हुए खुश रहें ।
सूरज के किरणों से प्रकाशित ये दिन,
सबको सफलता की शुभकामनाएं देता है ।
सबको मकर संक्रांति की शुभकामनाएं,
और संक्रांति के दिन को खुशी से मनाएं ।
- संग्राम केशरी सेनापति
No comments