Header Ads

Shubhapallaba English Portal
  • Latest Post

    सायद कोई भूल हूँ में

    Hindi Poem Sayad Koi Bhul Hoon Mai (सायद कोई भूल हूँ में) by Bibhuti Ranjan Panigrahi


    सायद कोई भूल हूँ में
    या कोई गलती ही सही
    कुछ तो बात होगी मुझमें
    वरना यूँ ना हर कोई ढूंढे गलती मुझमें कहीं

    किसी ने ढूंढा मुझमें पैसे की खुसबू
    किसी ने सोहरत का रुतबा
    किसी ने सोचा इसे मंजिल बना लूँ
    हिरा जो सीने में छुपा था
    पर कोई ना खोज सका

    खुली आँखों से ढूंढो मुझे तो एक खुली किताब कोई
    समझना है तो बंद आँखों से पढ़ो
    खुली आँखों में मैं कुछ अनसुलझे सवाल कई

    लोग केहते हैं में अनजान हूँ
    कोई नादाँ हूँ
    कुछ अजनबी जैसा
    कोई पागल तूफ़ान हूँ
    कुछ लहरों की तरह
    ना अंत कोई ना कोई आरम्भ
    ना किसीका भबिस्य
    ना किसीका वर्तमान हूँ

    फिर बी लोग ना जाने क्यों ढूंढे मुझमें कमी
    जबकि पूर्ण रूप से मैं
    एक सागर किनारा हूँ
    सूरज की पहली किरण जैसा
    तेज नहीं पर मीठी उश्णता हूँ
    उस पूर्ण चंद्र की अलोक जैसी
    सीतल पवित्र और मन मुग्ध हूँ

    हाँ सत्य है की में सम्पूर्ण पूर्ण नहीं
    परन्तु अर्धक सत्य भी नहीं
    जो अर्ध मिथ्या के सामान कहीं

    मैं वो सब्द कोई जो सब्द कोष में मिला नहीं
    में वो वक़्त कोई जो ढूंढे से भी मिला नहीं
    हाँ मैं आज पराजित तो हुआ
    पर मतलब ये की मैंने विजय देखा नहीं

    अटल रहा
    अविचल रहा
    कर्म को पूजे धर्म को छोड़ा नहीं
    अडिग रहा
    अचल रहा
    पर कभी मैं चुप बैठा नहीं

    हस्त मेरे कर्म योगी हैं
    बुद्धि मेरी धर्म सहित
    पद मेरे सत्य पथचारि
    सीस झुके नम्र सहित

    पूजित मेरा हर कोई
    जिससे सीखूं मैं बिद्या कोई
    हर किसी को नमन कर
    सीखा मैंने ज्यादा नहीं पर कुछ सही

    आदरणीय रहा मैं हर किसी का
    हर किसीने ढूंढा मुझे हर कहीं
    जो भली भांति जाने मुझको
    वो हर क्षयन पूजे
    हर वक़्त सोचे
    हर प्रहर खोजे
    हर कहीं

    पर फिर भी क्यों मैं जानू ना
    लोग मुझ मैं कमी ढूंढ़ते हैं ही क्यों कहीं
    क्यों पूछते हर वो प्रश्न
    जिनके उत्तर खुद उनके पास होते नहीं
    जिनके उत्तर कहीं होते नहीं

    - बिभूति रंजन पाणिग्राही

    No comments

    Post Top Ad

    Shubhapallaba free eMagazine and online web Portal

    Post Bottom Ad

    Shubhapallaba Punjabi Portal