बात करेंगे
आना कभी फुर्सत लिए बात करेंगे,
वो ज़ुल्फ़ नैन हँसी लिए बात करेंगे,
वक़्त और जगह का मैं देख लूंगा,
आना तेज़ धड़कन लिए बात करेंगे ।
आना हल्की अदा लिए बात करेंगे,
वो कजरा पैर पायल लिए बात करेंगे,
छाँव और किनारा का मैं देख लूंगा,
आना ढेरों सवाल लिए बात करेंगे ।
आना होंठो की लाली लिए बात करेंगे,
वो महक बिंदी काली लिए बात करेंगे,
कॉफी और कुल्फी का मैं देख लूंगा,
आना हाथों में हाथ लिए बात करेंगे ।
आना कभी फुर्सत लिए बात करेंगे,
वो ज़ुल्फ़ नैन हँसी लिए बात करेंगे ।
- सौम्य रंजन पाल
No comments