जरुर आना
ये मुसीबत के दिन गुजर जाएंगे
तो एक मुलाकात रखेंगे चाय पर
तुम फिर आना हमसे मिलने
और फिरसे हम चाय ठंडी कर देंगे
सुनो काजल थोड़ा सा कम लगा के आना
ओर माथे पे बिंदी काली ही लगाना
हम शक्कर नही डालेंगे चाय में
बस तुम एक बार अपने लबों से लगाना
हो सके तो बैठ जाना कुछ देर साथ मे
घर जाने का तुम कोई बहाना मत बनाना
जुल्फों को अपनी खोल लेना थोड़ी देर
कुछ पलों में हमें सारे जहांन की खुशियां दे जाना
खेर देखो हम भी कितने ख्याली है
तुम्हे सोच कर फिर से चाय ठंडी कर ली ❤️❤️
- मनोरंजन राउत
No comments