Header Ads

Shubhapallaba English Portal
  • Latest Post

    हम तुम


    जितनी शिद्दत दिखाई मुझे हारने में
    अगर जीतने मे दिखाते तो आज हम एक होते ।

    जितनी बेवफाई तुमने प्यार में दिखाई
    अगर नफरत में दिखाते तो आज हम एक होते ।

    जितनी दूरियां तुमने रिश्ते में म बनाई
    अगर नजदीकियां बनाते तो आज हम एक होते ।

    जितनी तडप तुमने मुझमें भराई
    अगर खुद में भरते तो आज हम एक होते ।

    जितनी समझदारी दुनियादारी में दिखाई
    अगर पनपते रिश्ते में दिखाते तो आज हम एक होते ।

    हमदम मेरे दुसरे में मुहब्बत न ढूंढ़कर
    अगर मुझे ढूढते तो आज हम एक होते सीर्फ हम तुम ।

    - सुनीता नायक

    No comments

    Post Top Ad

    Shubhapallaba free eMagazine and online web Portal

    Post Bottom Ad

    Shubhapallaba Punjabi Portal