भाई
बचपन की वह लड़ाई
और साथ साथ पढाई
आज भी याद आती है भाई।।
राखी के वह त्यौहार
तेरा वह बेशुमार प्यार
आज भी याद आती है भाई।।
कोई भी डर से बेखबर
तेरा साथ होने का वह असर
आज भी याद आती है भाई ।।
तुमने तो कर दिया पराई
दे के मुझे बिधाई
पर आज भी आंसू निकलते ही पहले तुम याद आते हो भाई ।।
जन्म दिन के ढेर सारी बधाई
है मेरे प्यारे भाई ।।
- सत्यब्रत परिडा
No comments