Header Ads

Shubhapallaba English Portal
  • Latest Post

    हर कोई अपना लगेगा


    देख तु अपने ही भीतर
    क्या कमी है
    क्यों दूसरों में
    खामियां टटोलता है
    पहले तो तू सम्भल जा
    स्वयं को देख मन दर्पन में
    तु कितना स्वछ है ।
    जग से छूपाने से लाभ क्या
    तूझे तो ज्ञात है
    तेरी क्या है छवि
    तेरा कर्म ही तेरा परिचय उजागर करेगा
    तेरा गुण तेरा स्वभाव दिखेगा
    जो बीज बोएगा आज
    कल उसका ही फल मिलेगा ।
    घोर अन्धकार कि रजनी
    चाहे कीतना काली क्यों न हो
    सूर्य कि आभा से
    भोर हो ही जाती है 
    सत्य को कितना ही ढकलो
    असत्य के चादरों से
    फिर भी सत्य तो सत्य ही रहेगा ।
    जल में लवण भी घुलता है
    ओर चीनी भी
    अनुपात में कुछ अधिक लवण
    स्वाद बिगाड़ जाता है
    परन्तु चीनी मिठास बढा जाती है 
    तु धारा बनजा मिठास कि
    तु साहारा बनजा प्यासा का
    हर कोई अपना लगेंगे
    तेरा मिठापन में 
    हर घडी हर क्षण ।

    - कवि प्रसाद
    सर्गिगुडा, मण्डल,
    बेल पड़ा, बलांगिर, उड़िसा
    मोबाइल - 7606051395

    No comments

    Post Top Ad

    Shubhapallaba free eMagazine and online web Portal

    Post Bottom Ad

    Shubhapallaba Punjabi Portal